'जीतने का जज़ज़्बा' by Debalina Haldar
- Under the Raintree Festival

- Sep 26, 2019
- 1 min read
कुछ तो बात है
उन लोगो की बातों में
जो कभी रात के अँधेरे से
कभी दिन के उजाले में -
ज़ोर ज़ोर से चिल्लाके
या कभी पुकारे खामोशिया
मेरे कामियाबी की सीडिया
मेरी मुस्कराहट और तन्हाईया…
याद होगी ज़रूर ,
वो मुश्किलें तकलीफे बड़ी
जो हँस के मैंने ही
उठा ली ज़िम्मेदारी सारी…
किधर है नज़रे तेरी
ये मेरी जिस्म की रूह से नहीं
उन अनगिने घंटो की मेहनत
और वो बातें उनकाही…
जो बिना सुने
आ गयी समझ मुझे थी
और कहना बाकी क्या था
यही फिर ठान मैंने ली -
वो बाते उनकाही
बन गयी बुनियाद कामियाबी की
वो आपके नज़रे भी
बढ़ाई वो मेरी मुश्किलें थी…
पर उससे भी बड़ा
था सीखने का जज़्बा
कर दिखाने का जज़ज़्बा
जीतने का जज़ज़्बा…
ता की कल की बेटियां
घबराये ना, पीछे रह जाये ना
Gender @work... mind या body
हौसला कभी मिटे ना |








Comments